नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
MEETING OF THE TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE HELD
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की बैठक दि.22.5.2008 को भारत संचार निगम लिमिटेड के सम्मेलन कक्ष में सुसंपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता श्री के. श्रीनिवासन, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने की । डॉ. वी. बालकृष्णन, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोच्चिन मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री रुक्माजी राव अमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । समिति के सदस्य-सचिव डॉ. जय शंकर बाबु, सहायक निदेशक (राजभाषा), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कोयंबत्तूर ने बैठक का संचालन किया । इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन में तथा हिंदी ज्ञानवर्धन में उपयोगी साधनों का संकलन - राजभाषा साधन कंपैक्ट डिस्क का विमोचन डॉ. वी. बालकृष्णन द्वारा किया गया । इस सी.डी. का संकलन एवं प्रस्तुतीकरण समिति के सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने की है । इसकी प्रस्तावना श्री के. श्रीनिवासन ने लिखी है । बैठक में राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई है । बैठक की कुछ झांकिया यहाँ प्रस्तुत हैं ।
MEETING OF THE TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE HELD
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की बैठक दि.22.5.2008 को भारत संचार निगम लिमिटेड के सम्मेलन कक्ष में सुसंपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता श्री के. श्रीनिवासन, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने की । डॉ. वी. बालकृष्णन, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोच्चिन मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री रुक्माजी राव अमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । समिति के सदस्य-सचिव डॉ. जय शंकर बाबु, सहायक निदेशक (राजभाषा), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कोयंबत्तूर ने बैठक का संचालन किया । इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन में तथा हिंदी ज्ञानवर्धन में उपयोगी साधनों का संकलन - राजभाषा साधन कंपैक्ट डिस्क का विमोचन डॉ. वी. बालकृष्णन द्वारा किया गया । इस सी.डी. का संकलन एवं प्रस्तुतीकरण समिति के सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने की है । इसकी प्रस्तावना श्री के. श्रीनिवासन ने लिखी है । बैठक में राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई है । बैठक की कुछ झांकिया यहाँ प्रस्तुत हैं ।
No comments:
Post a Comment