कोयंबत्तूर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्द्ध-वार्षिक बैठक एवं हिंदी दिवस समारोह दि.17 दिसंबर, 2008 को सुसंपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री एन। ए। नायर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने की । बैठक का शुभारंभ श्रीमती एस. लता के प्रार्थना गीत से हुआ । समिति के सदस्य-सचिव एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक निदेशक (राजभाषा) डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने सभी अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों का स्वागत किया और समिति की गतिविधियों का परिचय दिया ।
समिति के अध्यक्ष श्री एन. ए. नायर जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देना हमारा दायित्व है । इस दायित्व की पूर्ति की दिशा में आनेवाली कठिनाइयों के संबंध में आपसी विचार-विमर्श के लिए एक संयुक्त मंच के रूप में नगर राजभाषा कार्यान्वन समिति की विशिष्ट भूमिका है । उन्होंने कहा कि कोयंबत्तूर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अपने उद्देश्यों एवं कार्यों में काफ़ी सक्रिय है एवं राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में सामयिक चेतना के साथ गतिशील है । समिति के सदस्य-कार्यालयों के उपयोगार्थ सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु द्वारा बनाई गई राजभाषा साधन सी.डी. के द्वारा कंप्यूटरों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा मिला है । कंप्यूटरों में हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई है । हाल ही समिति के द्वारा आयोजित सूचना प्रौद्योगिकी कार्यशाला के संबंध में भी काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है । हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा बढ़ाने के लिए स्टॉफ़ सदस्यों के लिए उत्तर भारत के कार्यालयों में कार्य का अध्ययन करने हेतु अध्ययन यात्राओं की योजना बनाने के संबंध में प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि इससे हिंदी के साथ उनका संपर्क बढ़ जाएगा और उन्हें हिंदी में कार्य करने की अच्छी प्रेरणा भी मिल जाएगी ।
बैठक में उपस्थित हिंदी शिक्षण योजना के सर्वकार्यभारी अधिकारी श्री अशोक सक्सेना जी ने कहा कि हिंदी शिक्षण योजना की सेवाओं का उपयोग करते हुए सभी कार्यालयों के प्रधान अपने यहाँ प्रशिक्षण के लिए शेष सभी स्टॉफ सदस्यों को प्रशिक्षण दिलवाए । हिंदी में कार्य शुरू करने में कठिनाई महसूस हो तो अंग्रेजी के साथ हिंदी को भी मिलाकर राजभाषा के प्रयोग को बढ़ाने का प्रयास किया जाए ।
भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रधान महाप्रबंधक श्री ए. शाजहान जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की गतिविधियों में गतिशीलता के कारण कोयंबत्तूर नगर स्थित सरकारी कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन में अच्छी प्रगति हासिल हुई है ।
सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने बताया कि हर वर्ष मई तथा अक्तूबर महीनों में संपन्न होनेवाली समिति की अर्द्ध-वार्षिक बैठकों में कार्यालय प्रधानों का उपस्थित होना तथा समीक्षार्थ राजभाषा कार्यान्वयन की अर्द्ध-वार्षिक रिपोर्ट समिति को समय पर प्रस्तुत करना आवश्यक है । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हिंदी शिक्षण की नियमित कक्षाओं में किसी करणवश किन्हीं स्टॉफ सदस्यों को शामिल नहीं किया जा सकता तो उन्हें पत्रचार प्रशिक्षण अथवा राजभाषा विभाग के पोर्टल के माध्यम से चलाए जा रहे लीला प्रबोध प्रवीण एवं प्राज्ञ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के मध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया जा सकता है । राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कंप्यूटरों में हिंदी के प्रयोग बढ़ाने पर भी उन्होंने बल दिया ।
तदनंतर सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई । बैठक में चर्चित महत्वपूर्ण मद इस प्रकार हैं –
Ø कोयंबत्तूर नगर में हिंदी शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने हेतु अतिरिक्त हिंदी प्राध्यापकों की तैनाती तथा हिंदी टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु रिक्त सहायक निदेशक (टंकण एवं आशुलिपि) पद पर तुरंत तैनाती हेतु राजभाषा विभाग को प्रस्ताव सर्वकार्यभारी अघिकारी के कार्यालय द्वारा भेजे जाएं ।
Ø कोयंबत्तूर नगर में अल्पकालीन गहन हिंदी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की व्यवस्था हेतु भी सर्वकार्यभारी अघिकारी, हिंदी शिक्षण योजना द्वारा प्रयास किया जाए ।
Ø समिति की ओर से नियमित रूप से कोयंबत्तूर में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी ।
Ø सभी कार्यालयों में राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3(3) में निर्धारित 14 प्रकार के दस्तावेज द्विभाषी रूप में जारी करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।
Ø राजभाषा विभाग द्वारा वार्षिक कार्यक्रम में ‘ग’ क्षेत्र में पत्राचार के लिए निर्धारित लक्ष्य 55 प्रतिशत हासिल करने हेतु प्रयास किया जाए ।
Ø राजभाषा नियम, 1976 के नियम-11 का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी रबड़ मुहरें तथा कार्यालय के नामपट्ट, सूचना पट्ट आदि नियमानुसार द्विभाषी / त्रिभाषी रूप में बनवाना सुनिश्चित किया जाए ।
Ø राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 के लिए जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित सभी लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रयास किया जाए ।
Ø समिति द्वारा उच्च अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम निकट भविष्य में आयोजित करने का प्रयास किया जाए ।
Ø समिति की पत्रिका तथा सदस्य-निर्देशिका का प्रकाशन यथाशीघ्र किया जाए ।
Ø हिंदी में वैज्ञानिक लेखन को बढ़ावा देने हेतु वैज्ञानिकों के लिए समिति के तत्वावधान में गन्ना प्रजनन संस्थान की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
बैठक की कार्यवाही समाप्त होने के बाद राजभाषा कार्यान्वयन में श्रेष्ठ कार्य-निष्पादन हेतु वार्षिक पुरस्कारों का वितरण समिति के अध्यक्ष श्री एन.ए. नायर के कर कमलों से किया गया ।
सरकारी कार्यलय वर्ग में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं आयकर कार्यलय को विशिष्ट पुरस्कार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रथम पुरस्कार, एस एंड टी कर्मशाला को द्वितीय पुरस्कार, गन्ना प्रजनन संस्थान को तृतीय पुरस्कार एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कंपनी पंजीयक का कार्यालय और केंद्रीय विद्यालय, सूलूर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए ।
सरकारी उपक्रम वर्ग के अंतर्गत भारत संचार निगम लिमिटेड एवं नेशनल टेक्सटाईल कार्पोरेशन लिमिटेड को विशिष्ट पुरस्कार, भारतीय कपास निगम लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार, भारतीय खाद्य निगम को द्वितीय पुरस्कार, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को तृतीय पुरस्कार, इरुगूर इंस्टलेशन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए ।
श्रेष्ठ राजभाषा पत्रिकाओं के लिए दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत सरकारी कार्यालय वर्ग में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रकाशित कोंगु निधि को विशिष्ट पुरस्कार, आयकर कार्यालय द्वारा प्रकाशित आयकर प्रसून को प्रथम पुरस्कार, वायु सेना के बेस मरम्मत डिपो, सूलूर द्वारा प्रकाशित इंद्रधनुष को द्वितीय पुरस्कार, केंद्रीय विद्यालय, सूलूर द्वारा प्रकाशित विद्यालय पत्रिका के लिए तृतीय पुरस्कार तथा सरकारी उपक्रम वर्ग में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित अमृतवाणी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए ।
समिति के द्वारा आयोजित हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कारों का वितरण किया गया । अंत में सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ ही बैठक सुसंपन्न हुई।
भावभीनी श्रद्धांजलि - हिंदी लेखिक स्वर्ण ज्योति जी अमर हैं
-
*भावभीनी श्रद्धांजलि *
*हिंदी लेखिक स्वर्ण ज्योति जी अमर हैं *
दीदी स्वर्ण ज्योति जी के साथ ढाई दशकों की साहित्यिक मैत्री रही है । कल
उनके स्वर्गवास ...
3 weeks ago
4 comments:
बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
सुंदर आलेख आपका चिटठा जगत में स्वागत है निरंतरता की चाहत है
मेरे ब्लॉग पर भी पधारें
स्वागत है आपका
हिन्दी के सर्वोत्थान के लिये शुभाकक्षाये
मेरी वेबसाईट हिन्दी के य़ुनिकोड प्रसार के लिये है . क्र्प्या अवलोकन करे.
हिन्दी चिठ्ठा विश्व में स्वागत है
टेम्पलेट अच्छा चुना है. थोडा टूल्स लगाकर सजा ले .
कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें .(हटाने के लिये देखे http://www.ucohindi.co.nr )
कृपया मेरा भी ब्लाग देखे और टिप्पणी दे
http://www.ucohindi.co.nr
Post a Comment