आज का संदेश TODAY'S MESSAGE

नराकास वार्षिक राजभाषा पुरस्कार - TOLIC ANNUAL OL AWARDS 2009-10

Friday, September 25, 2009

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन, इरूगुर इन्स्टलेशन में हिंदी पखवाड़ा संपन्न

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन, इरूगुर इन्स्टलेशन में हिंदी पखवाड़ा २००९ का आयोजन सितंबर १ से १५ तक किया गया । हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन डिपो प्रबंधक श्री एस वी वेंकटेश कुमारजी ने किया । पखवाड़े का आयोजन करने का उद्देश्य कार्यालय में राजभाषा कार्य कैसे करते हैं , क्या करना हैं , प्रदान कार्यालय द्वारा घोषित हिंदी कार्य करने पर दिये जाने वाले प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में उन्होंने सदस्यों को सूचना दी ।

सभा का स्वागत श्री अर्जुन बाबु ने किया और श्री के एस बैजू , हिंदी समन्वयक ने धन्यवाद अदा किया ।
पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रस्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मूकाभिनय प्रतियोगिता में सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया । समापन सभा में विजेताओं को पुरस्कार दिया और प्रतियोगिता में भाग लिये सदस्यों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Sunday, September 13, 2009

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ

हिंदी दिवस का संकल्प

भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा तथा भारत की सार्थक उन्नति के लिए संकल्पबद्ध भारतीय संविधान की मूलभावना भारतीय भाषाओं की श्रीवृद्धि के पक्ष में है । आइए आज हम संकल्प करें भारतीय भाषाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का, भारतीय भाषाओं का निष्ठापूर्वक प्रयोग, प्रचार एवं प्रसार करने का । हमारे प्रयासों से जनमानस की भाषाएं विकसित हो, भारत की एकता एवं अखंडता बनी रहे ।

Wednesday, September 2, 2009

नराकास, कोयंबत्तूर की सूचना-प्रौद्योगिकी कार्यशाला सुसंपन्न

कार्यशाला उद्घाटन सत्र को अध्यक्ष एवं प्रतिभागियों का स्वगत करते हुए सदस्य-सचिव डॉ. बाबु



कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए अध्यक्ष नराकास श्री बी.एस.वी. शर्मा



कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए नराकास के सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु


प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय का संबोधन


प्रतिभागी

प्रतिभागी

समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सी.एन. रवींद्रनाथ जी


सूचना प्रौद्योगिकी कार्यशाला सुसंपन्न

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर के सदस्य कार्यालयों के पदधारियों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित सूचना प्रौद्योगिकी कार्यशाला का आज दि. 2 सितंबर, 2009 की सुबह 10 बजे शुभारंभ हुआ । भारत संचार निगम लिमिटेड के साई बाबा कालोनी स्थित सम्मेलन कक्ष में श्री बी.एस.वी. शर्मा, अध्यक्ष, नराकास, कोयंबत्तूर एवं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में समिति के सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यशाला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । श्री शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा आज सूचना प्रद्योगिकी का इतना विकास हो चुका है कि वह हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है । हिंदी भाषा के लिए यूनिकोड का प्रयोग करते हुए हम राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में भी प्रगति हासिल कर सकते हैं । ई-मेल, वेबसाइट आदि के लिए भी हिंदी का प्रयोग आज बहुत आसान है । ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से सीखने सुअवसर जो प्राप्त होता है, उसका सदुपयोग करें तथा राजभाषा के विकास में अपना योगदान दें ।
समिति के सदस्य-सचिव डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने अपने वक्तव्य में कहा कि कंप्यूटर एवं इंटरनेट के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं का विकास हुआ है । भाषाई कंप्यूटिंग के लिए कई साधन आन-लाइन एवं ऑफ-लाइन में भी उपलब्ध हैं । ऐसे साधनों की जानकारी एवं प्रयोग की चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागी यूनिकोड का प्रयोग एवं अनुवाद औजारों के इस्तेमाल का कौशल हासिल कर सकते हैं ।
इस कार्यशाला में कुल अठारह पदधारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । भाषाई कंप्यूटिंग के लिए उपलब्ध संसाधनों तथा यूनिकोड प्रयोग के महत्व के संबंध में डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने तथा डाटाबेसेज के संबंध में श्री संदीप कुमार ने पवरपाइंट प्रस्तुति के माध्यम से व्याख्यान दिए । समापन सत्र में श्री सी.ए. रवींद्रनाथ, संयुक्त निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कोयंबत्तूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी सीखना बहुत आसान है । सूचना प्रौद्योगिकी का जो ज्ञान हिंदी कार्यशाला में अर्जित किया है, उसका सदुपयोग करते हुए राजभाषा कार्यान्वयन में विशिष्ट प्रगति हासिल की जा सकती है । प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाओं एवं प्रमाणपत्र वितरण एवं राष्ट्रगान के आलाप के साथ ही कार्यशाला सुसंपन्न हुई ।

सलीम अली पक्षि-विज्ञान एवं प्राकृतिक विज्ञान केंद्र, कोयंबत्तूर में राजभाषा कार्यान्वयन के बढ़ते कदम



हर दिन एक हिंदी शब्द सीखें

LEARN A HINDI WORD A DAY


राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के आदेशों के अनुपालन में सलीम अली पक्षि-विज्ञान एवं प्राकृतिक विज्ञान केंद्र, कोयंबत्तूर ने प्रभारी निदेशक डॉ. पी.ए. अजीज ने दि.२.९.२००९ को हर दिन एक हिंदी शब्द सीखें प्रशिक्षण बोर्ड का शुभारंभ किया । इस बोर्ड का प्रदर्शन केंद्र के स्वगत कक्ष में स्टॉफ सदस्यों, अध्येताओं तथा आगंतुकों के लिए हर दिन आसानी से हिंदी के शब्द सीखने हेतु किया गया है ।
In compliance of Presidential Order on implementation of Official Language, Dr. P.A. Azeez, Director in charge has inaugurated the “LEARN A HINDI WORD A DAY” training board on 02.09.2009. The board is displayed at the Reception for easy learning of Hindi words on daily use by all staff and scholars of SACON and visitors.