आज का संदेश TODAY'S MESSAGE

नराकास वार्षिक राजभाषा पुरस्कार - TOLIC ANNUAL OL AWARDS 2009-10

Friday, March 27, 2009

राष्ष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम में हिंदी कार्यशाला संपन्न



राष्ष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, कोयंबत्तूर में दि.25 मार्च, 2009 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यशाला में उपस्थित हुए । श्री. संजय खरे, उप प्रबन्धक (वि. एवं लेखा) ने प्रतिभागियों का स्वागत किया । तदवसर पर उन्होंने कहा कि निगम के कोयंबत्तूर क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकांश कार्य हिंदी में ही किया जाता है और स्टॉफ सदस्य वार्तालाप भी हिंदी में ही करते हैं । क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी श्री एस. मलिक, वरिष्ठ प्रबंधक (वाणिज्य) ने कार्यशाला का उद्घाटन किया । अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे अपने दैनिक कामकाज में हिंदी को अपनाएं ।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं व्याख्याता के रूप में उपस्थित डॉ. सी. जयशंकर बाबु, सदस्य-सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर ने भाषाई कंप्यूटिंग के लिए उपलब्ध संसाधनों के संबंध में पवर पाइंट प्रस्तुति के साथ व्याख्यान दिया । यूनिकोड का इस्तेमाल करते हुए ई-मेल, वेब साइट आदि में हिंदी के प्रयोग करने के संबंध में अत्यंत सुलभशैली में जानकारी दी तथा इन्स्क्रिप्ट की-बोर्ड का प्रयोग करते हुए आसानी के साथ हिन्दी व अन्य भारतीय भाषाओं में टंकण करने का प्रशिक्षण भी दिया। मशीनी अनुवाद के प्रयोग के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला ।
वरिष्ठ प्रबंधक-वाणिज्य श्री. एस. मलिक एवं उप प्रबंधक-वि. एवं लेखा ने हिंदी में पत्र लेखन तथा टिप्पणी लेखन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया। राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु हिंदी वाक्यांश के लिये शब्द ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सहर्ष भाग लिया। वरिष्ठ प्रबंधक -वाणिज्य, क्षेत्रीय कार्यालय, कोयंबत्तूर द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अधिक से अधिक यूनिकोड के माध्यम से हिंदी में अभ्यास करने के लिए कहा एवं हिंदी में किये गए कार्यों की सराहना की।

No comments: