आज का संदेश TODAY'S MESSAGE

नराकास वार्षिक राजभाषा पुरस्कार - TOLIC ANNUAL OL AWARDS 2009-10

Wednesday, August 26, 2009

वार्तालाप प्रतियोगिता के परिणाम

दि.26.8.2009 को वस्त्र आयुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय में वार्तालाप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यालयों के प्रतिभागियों ने भागीदारी ली । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –

प्रथम पुरस्कार –
द्वितीय पुरस्कार –
तृतीय पुरस्कार –
सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन एवं विजेताओं को बधाइयाँ ।

Tuesday, August 25, 2009

नराकास, कोयंबत्तूर की अर्द्ध-वार्षिक बैठक सुसंपन्न
















नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की अर्द्ध-वार्षिक बैठक आज दि.25.8.2009 को दुपहर 2.30 से 6 बजे तक भारत संचार निगम लिमिटेड के सभा गृह में सुसंपन्न हुई । ( बैठक के मुख्य बिंदु शीघ्र ही यहाँ प्रकाशित होंगे ।)

अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के परिणाम

आज दि.25.8.2009 को भारत संचार निगम लिमिटेड में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से अंत्याक्षरी प्रतियोगिता सुसंपन्न हुई । प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची इस प्रकार हैं ।

प्रथम पुरस्कार -

द्वितीय पुरस्कार -

तृतीय पुरस्कार -

सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन और विजेताओं को बधाइयाँ ।

Monday, August 24, 2009

प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ नराकास राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ


समाचार वाचन प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर श्री के.पी. लक्ष्मणन, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री कृष्ण कुमार श्री, क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री सूर्य प्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी

समाचार वाचन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भेंट प्रदान करते श्री के.पी. लक्ष्मणन, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक


नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की ओर से दि.24 अगस्त, 2009 से 9 सितंबर, 2009 तक राजभाषा पखवाड़ा के आयोजन के क्रम में राजभाषा प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 14 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं । सर्वप्रथम हिंदी समाचार वाचन प्रतियोगिता का शुभारंभ युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय में आज दि.24 अगस्त को कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के. पी. लक्ष्मणन के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर श्री लक्ष्मणन जी ने कहा कि राजभाषा के रूप में हिंदी का विकास हमारी प्रगति का सूचक है । उद्घाटन कार्यक्रम में कंपनी के प्रदेशिक प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार श्री जी भी उपस्थित थे । प्रतियोगिता का संयोजन श्री सूर्य प्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी ने किया ।
समाचार वाचन प्रतियोगिता में नराकास, कोयंबत्तूर के सदस्य-कार्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी ली । सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को कंपनी की ओर से छोटे से भेंट भी दिए गए ।
समाचार वाचन प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथण पुरस्कार – श्रीमती कांता वी. प्रभु, प्रधान डाक घर, कोयंबत्तूर
द्वितीय पुरस्कार – श्री राजदीप कौशिक, केंद्रीय विद्यालय, मीना एस्टेट, कोयंबत्तूर
तृतीय पुरस्कार – श्रीमती रोसलीन ग्नानदीपम, केंद्रीय विद्यालय, मीना एस्टेट, कोयंबत्तूर
सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन एवं सभी विजेताओं को बधाइयाँ

Thursday, August 20, 2009

महत्वपूर्ण सूचना / IMPORTANT NOTICE

हिंदी प्रतियोगिताएँ - 2009 परिपत्र का शुद्धि-पत्र
Corrigendum for the Circular of Hindi Competitions – 2009


नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से आयोजित होने वाली हिंदी प्रतियोगिताओं के संबंध में दि.17.8.2009 को जारी परिपत्र में निम्नवत संशोधन किया गया है:-

क्रम सं.9 में दि. 31.8.2009 को नेशनल टैक्सटाइल कार्पोरेशन में आयोजित होनेवाली प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता सुबह 10 बजे के बदले दुपहर 2 बजे आयोजित होगी ।


क्रम सं.12 में दि.8.9.2009 को केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान में दुपहर दो बजे आयोजित होनेवाली गायन प्रतियोगिता महिलाओं के लिए (पुरुषों के लिए नहीं) निर्धारित है ।


The following amendments are made in the Circular dt।17.8.2009 regarding the Hindi Competitions to be held by the Town Official Language Implementation Committee:-


Sl.No.9, Administrative Glossary Competition at National Textile Corporation Ltd., will be held on 31.8.2009 at 2 pm instead of 10 am.


Sl.No.12, Singing Competition at Central Institute of Cotton Research to be held at 2 pm on 8.9.2009 is meant for ladies (Not for Gents)


असुविधा के लिए खेद है । Inconvenience caused is deeply regretted।

संशोधित परिपत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।

Please Click here to view the Revised Circular

Wednesday, August 19, 2009

'कंप्यूटर और हिंदी' विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला

दि.२३ व २४ सितंबर, २००९ को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की में कंप्यूटर और हिंदी विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक कीजिए

Tuesday, August 18, 2009

नराकास, कोयंबत्तूर द्वारा दि. 2-9-2009 को हिंदी सूचना प्रौद्योगिकी कार्यशाला का आयोजन

TOLIC Hindi Information Technology Workshop on 2-9-2009

न.रा.का.स., कोयंबत्तूर द्वारा हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन


हिंदी पखवाड़ा - 2009
हिंदी प्रतियोगताएँ

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की अर्द्ध-वार्षिक बैठक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर की अर्द्ध-वार्षिक बैठक

Half-Yearly Meeting of the Town Official Language Implementation Committee, Coimbatore

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अगली अर्द्ध-वार्षिक बैठक दिनांक 25-8-2009 को अपराह्न 2:30 बजे कम्यूनिटी हाल, बी।एस.एन.एल. स्टॉफ क्वार्टर्स (पी.एंड टी. क्वार्टर्स), एन.एस.आर. रोड, साई बाबा कालोनी, कोयंबत्तूर-641011 (दूरभाष/Phone:2432466, 2443700) में आयोजित की जाएगी। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी निदेशों के अनुपालन में कार्यालय प्रधान का बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है।

Half-Yearly meeting of the TOLIC, Coimbatore will be convened on 25-8-2009 at 2:30 p.m. at the Community Hall, BSNL Staff Quarters (P & T Quarters), NSR Road, Sai Baba Colony, Coimbatore - 641 011 (Ph. No: 2432466, 2443700). In compliance with the directions issued by the Govt. of India, Ministry of Home Affairs, Dept. of Official Language, the Head of the Office has to attend the meeting. Hence it is requested kindly to attend the above said meeting without fail.